कार्तिक पूर्णिमा 2019: हरिद्वार में स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना

हरिद्वार । कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर मंगलवार को भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान जारी कर दिया है। इसके तहत दिल्ली और वेस्ट यूपी की ओर से आने वाले हल्के वाहन मंगलौर, लंढौरा, लक्सर, फेरुपुर होते हुए यहां पहुंचेंगे।अगर मंगलौर में जाम की स्थिति पैदा होती है तो हल्के वाहन नारसन से लखनौता, झबरेडा, पुहाना, खानपुर चौक, इमलीखेडा से बहादराबाद होते हुए आएंगे। ऋषिकेश से दिल्ली के लिए वाया देहरादून होते हुए जाना होगा। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के मुताबिक बिजनौर से आ रहे हल्के वाहनों और और रोडवेज बसों की पार्किंग नहर पटरी, गौरीशंकर और नीलधारा में होगी। वापसी का रूट हनुमान मंदिर, चीला रोड, चंडीघाट चौकी होते हुए रहेगा। भारी वाहन मंगलवार की अलसुबह से लेकर मेला खत्म होने तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। भीड़ का दबाव होने पर शिवमूर्ति चौक से आगे कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *