नाबालिग की करा रहे थे शादी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रुकवाई

रुड़की : भारत नगर कॉलोनी में एक नाबालिग लड़की की शादी की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मौके पर जाकर शादी को रुकवा दिया। अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन भी मान गए। जेएम ने परिजनों से लड़की के उम्र संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा है।

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के भरत नगर कॉलोनी में गत शाम एक व्यक्ति की बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। बारात भी घर के दरवाजे पर आ गई थी। बारात भी भारत नगर से ही आयी थी।

सबकुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच किसी ने  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नीतिका खंडेलवाल को शिकायत कर दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि परिजन नाबालिग लड़की की शादी कर रहे हैं। लड़की की उम्र 17 साल है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए जे एम नीतिका खंडेलवाल प्रशासन टीम के साथ मौके पर पहुंच गई।

साथ ही उन्होंने सिविल लाइन कोतवाली को भी मौके पर बुला लिया। सूचना मिलने पर सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक साधना त्यागी भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख शादी समारोह में हड़कंप मच गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नाबालिग लड़की की शादी रुकवा दी। शादी रोकने से लोग सकते में आ गए।

परिजनों ने अधिकारियों से तमाम मिन्नतें, लेकिन अधिकारियों ने नाबालिक होने का हवाला देते हुए शादी रोकने को कहा। जिस पर शादी रोक दी गई। मजिस्ट्रेट ने परिजनों को कहा है कि नाबालिग लड़की के उम्र संबंधी दस्तावेज दिखाएं, लेकिन परिजन दस्तावेज नहीं दिखा पाए। शादी रुकवाने के बाद प्रशासन की टीम लौट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *