जयराम की पेयजल पर सतर्क निगाह

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेयजल की समस्या को प्राथमिकता पर लिया है। इसी संदर्भ में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिमला शहर के लिए जलापूर्ति की समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम शिमला को 37.01 एमएलडी पानी प्राप्त हुआ, जिसे निर्धारित समयसारिणी के अनुसार कसुम्पटी, पन्थाघाटी, छोटा शिमला, पटियोग, कंगनाधार, न्यू शिमला तथा खलीनी क्षेत्रों में वितरित किया गया। इसके साथ ही भराड़ी, रूल्दूभट्टा, कैंथू, अनाडेल, समरहिल, टुटू व मंच्याट, बालूगंज एवं कच्ची घाटी, टूटीकंडी, कनलोग, नाभा तथा फागली क्षेत्र में जलापूर्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्धारित समयसारिणी के तहत जलापूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को पानी के लीकेज पर नजर रखने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव विनीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, सचिव आइपीएच देवेश कुमार, उपायुक्त अमित कश्यप, नगर निगम शिमला के आयुक्त रोहित जम्वाल, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अभियंता विक्रांत सुमन, मुख्यमंत्री के ओएसडी महेंद्र धर्माणी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रोहित सावल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *