दूर है तीसरी लहर का कहर? कोरोना के नए केसों में बड़ी कमी

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 35 हजार 499 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बीते तीन-चार दिनों से कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी है। इस दौरान एक्टिव केस भी घटे हैं, जिससे एक बार फिर से यह उम्मीद जगी है कि कोरोना की तीसरी लहर फिलहाल दूर है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना के 4 लाख 2 हजार 188 इलाजरत मरीज हैं।एक्टिव केस देश में अब तक दर्ज किए गए कुल मामलों का 1.26 फीसदी है। वहीं, रिकवरी रेट भी बढ़कर अब 97.40 फीसदी तक पहुंच गई है। अभी तक देश में कोरोना से कुल 3 करोड़ 11 लाख 39 हजार 457 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.35 फीसदी पर है। राहत की बात यह है कि देश में कोरोना के नए मरीजों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 हजार 686 मरीज ठीक हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *