मोहर्रम के लिए गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश

हल्द्वानी । डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने गणेश विसर्जन और मोहर्रम के जुलूस के दौरान पुलिस को केंद्र की गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जनपद प्रभारियों, सेनानायकों और रेंज प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए। सबसे पहले डीजीपी ने कोरोना के विरुद्ध जंग में शहीद हुए 46वीं वाहिनी पीएसी ऊधमसिंह नगर में तैनात प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने गणपति विसर्जन और मोहर्रम के मद्देनजर सभी जनपद पुलिस को समन्वय बनाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने तमाम विषयों पर निर्देश जारी किए। इस अवसर पर आईजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार, आईजी अमित सिन्हा, आईजी एपी अंशुमान आदि मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पुलिसकर्मियों के कोविड टेस्ट बढ़ाए जाने पर भी जोर दिया गया। इसके लिए मुख्यालय की ओर से जारी एसओपी का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए। डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने सभी जनपद पुलिस कप्तानों को साइबर अपराध के मामलों में भी ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध की शिकायतों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए शिकायतकर्ता को राहत दी जानी चाहिए। इसके साथ ही बड़े आर्थिक अपराधों, चिट फंड आदि के मामलों में भी कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *