INDvsBAN LIVE: बांग्लादेश को एक और बड़ा झटका, उमेश यादव को मिला एक और विकेट
हैदराबाद। बांग्लादेश को 687 रनों का लक्ष्य देने वाली टीम इंडिया ने शनिवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद विपक्षी टीम को बड़ा झटका दिया। शुक्रवार को दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 41 रन बनाने वाली बांग्लादेश की टीम ने शनिवार को संभलकर खेलना शुरू किया।
25 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन था।
उमेश यादव ने मैच में दूसरा विकेट चटकाते हुए बांग्लादेश के मोमिनुल हक को 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया।
25 रन बनाकर खेल रहे तमीम इकबाल को 17वें ओवर में रनआउट करके टीम इंडिया ने बड़ी सफलता हासिल की।
उमेश यादव ने दिलाई थी पहली सफलता
इसके पहले शुक्रवार को दिन का खेल खत्म होने से पहले बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को 15 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके उमेश यादव ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उस वक्त बांग्लादेश का स्कोर 38 रन था। टीम इंडिया ने दूसरे दिन 687 रनों का पहाड़ खड़ा किया और पारी घोषित कर दी।
टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड
कप्तान विराट कोहली ने 204 रनों की धमाकेदार पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से ऋद्धिमान साहा 106 और रवींद्र जडेजा 60 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। दोनों के बीत सातवें विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का यह पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। इसी के साथ लगातार तीन पारियों में 600 से अधिक का स्कोर बनाने वाली टीम इंडिया दुनिया की पहली टीम बन गई।
टीम इंडिया की ओर से मुरली विजय ने 108, चेतेश्वर पुजारा ने 83 और अजिंक्य रहाणे ने 82 का योगदान दिया। शुक्रवार को टीम इंडिया को पहला झटका अंजिंक्य रहाणे के रूप में लगा था। उस वक्त टीम का स्कोर 456 रन था। कोहली और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 222 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा
बांग्लादेश : मुश्फिकुर रहमान (कप्तान विकेटकीपर), सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, मोमिनुल हक, महमुदुल्लाह, शाकिब अल-हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तस्किन अहमद, कमरुल इस्लाम रब्बी।
Source: hindi.oneindia.com