INDvsAUS ODI: जब एमएस धोनी ने युजवेंद्र चहल की खिंचाई की, ‘तू भी नहीं सुनता क्‍या’

टीम इंडिया के कई गेंदबाज (विशेष रूप से स्पिनर) यह बात कई बार कह चुके हैं कि गेंदबाजी के दौरान विकेट के पीछे से पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी उन्‍हें उपयोगी सलाह देते रहते हैं और उनके सुझाव रनों का प्रवाह रोकने और विकेट लेने में मददगार साबित होते हैं. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चेन्‍नई में खेले गए मैच में भी ‘माही’ बिंदास अंदाज में उस रोल में दिखे. उन्‍होंने युवा स्पिन गेंदबाजों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को गेंदबाजी के बारे में टिप्‍स दिए जो इन दोनों गेंदबाजों के लिए खास साबित हुए. मैच में बल्‍ले से भी धोनी ने अहम योगदान देते हुए 79 रन की पारी खेली. उन्‍होंने दो कैच लपकने के अलावा एक स्‍टंपिंग भी की. एक अवसर पर उन्‍होंने चहल से कहा,  ‘तू भी नहीं सुनता क्‍या. ऐसे-ऐसे डालो.’

धोनी ने कुलदीप से कहा, ‘वो मारने वाली डाल न, अंदर या बाहर कोई भी.’चहल और कुलदीप को उन्‍हें यह कहते भी सुना गया, ‘घूमने वाला डाल घूमने वाला.’ एक मौके पर कुलदीप यादव की लाइन-लेंथ से नाखुश धोनी ने कहा, ‘नहीं-नहीं, इतना आगे नहीं.’ इस समय मैक्‍सवेल बल्‍लेबाजी कर रहे थे. माही ने एक मौके पर चहल से कहा, ‘तू भी नहीं सुनता क्‍या. ऐसे-ऐसे डालो.’ गौरतलब है कि चेन्‍नई वनडे में 26 रन से जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मैच में हार्दिक पंड्या ने 83 रन की पारी खेली, जबकि धोनी ने 79 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *