INDvsAUS LIVE: टीम इंडिया को शुरुआत में मिला बड़ा झटका, मुकुंद बिना खाता खोले आउट

बेंगलुरु। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन शुरुआत में ही टीम को बड़ा झटका मिला। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने अभिनव मुकुंद के तौर पर पहला विकेट गंवाया।

  • 10 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 20 रन था। राहुल 18 और पुजारा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • मुकुंद के आउट होने पर चेतेश्वर पुजारा राहुल का साथ देने मैदान पर उतरे।
  • ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता स्टार्क ने दिलाई।
  • पहले विकेट पर टीम इंडिया का कुल स्कोर 11 रन था।
  • मुरली विजय की जगह आए मुकुंद तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
  • केएल राहुल ने शुरुआत से ही आक्रामक होकर खेलना शुरू किया लेकिन अभिनव मुकुंद को मौका देना कप्तान कोहली को भारी पड़ा।
  • केएल राहुल ने पहली बॉल पर चौका जड़कर पारी की शुरुआत की।
  • टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग के लिए केएल राहुल और अभिनव मुकुंद मैदान पर उतरे।
  • टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने जीता टॉस।

पिछले टेस्ट में खराब था टीम का प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पुणे टेस्ट के खराब प्रदर्शन पर कहा था कि ऐसा दोबारा देखने को नहीं मिलेगा। टीम इंडिया के बल्लेबाज दोनों पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रहे। कप्तान कोहली भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और गेंदबाजों की रही-सही मेहनत पर पानी फेर दिया। कोहली ने इस मैच में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन का दम भरा है।

टीम इंडिया में किए गए दो बदलाव
टीम इंडिया में दूसरे टेस्ट के लिए दो बदलाव किए गए हैं। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की जगह अभिनव मुकुंद को मौका दिया गया है। वहीं जयंत यादव की जगह करुण नायर खेलेंगे।

प्लेइंग इलेवन-
भारत- केएल राहुल, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, करुण नायर, भुवनेश्वर कुमार।

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, मैट रैनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन मार्श, पीटर हैन्ड्सकॉम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, स्टीव ओकीफ, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन।

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *