वाराणसी में मोदी के स्वागत में मोदीमय हुई महिलायें

वाराणसी। पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी में चुनाव प्रचार का वही तरीका अपना रहे हैं जो उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में कि अपनाया था तब भी अपने प्रचार के लिए उन्होंने रोड शो नहीं बल्कि जन दर्शन किया था। लेकिन तब बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उस जन दर्शन को रोड़ शो में तब्दील कर दिया था। और आज एक बार फिर मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए मालवीय जी की मूर्ति का माल्यार्पण कर अपना जन दर्शन कर रहे हैं। इस जनदर्शन को वाराणासी के बीजेपी उम्मीदवारों और नेताओं ने रोड शो में बदल दिया है।

Read more:यूपी चुनाव 2017 LIVE पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 11% वोटिंग, मऊ सबसे आगे

कैसी हैं तैयारियां
शो को सफल बनाने के लिये बीजेपी का हर नेता अपना पूरा दमखम लगा रहा है। मालवीय जी के मूर्ति को सजाया गया है तो भीड़ को अलग दिखाने के लिए अलग अलग जतन किये गए हैं। इन्ही में ख़ास आकर्षण का केंद्र बनी है बीजेपी की ये महिलायें जो बीजेपी की साड़ी पहने हुए मोदी मोदी के नारे लगा रहीं है खास बात ये हैं इस साड़ी को इन महिलाओं ने खुद का पैसा खर्च कर के बनवाया है।

क्या कहना है इन महिलाओं का
ये महिलायें मोदी का स्वागत करने के लिए सुबह से ही बीएचयू के गेट पहुच चुकी हैं। इनका कहना है कि हमे मोदी पर विश्वास है और इसलिए हम मोदी जी के स्वागत के लिए मोदीमय हुए हैं।

देखिये फोटो:

Read more:यूपी चुनाव: मोदी के ‘गढ़’ में अखिलेश-राहुल का रोड-शो, डिम्पल भी होंगी शामिल

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *