INDvsSA: बल्‍लेबाजी में विराट कोहली और गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने मचाया ‘धमाल’

नई दिल्‍ली: विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने जबर्दस्‍त प्रदर्शन करते हुए दक्षिणअफ्रीका को छह वनडे की सीरीज में 5-1 के प्रभावी अंतर से पराजित कर दिया. पूरी सीरीज में भारतीय टीम का इस कदर दबदबा रहा कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी इसके आगे सहमे नजर आए. बल्‍लेबाजी हो या गेंदबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में भारतीय प्‍लेयर्स ने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया. बल्‍लेबाजी में जहां विराट कोहली ने द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन (558 रन) बनाने का कारनामा अंजाम दिया, वहीं गेंदबाजी में रिस्‍ट स्पिनर कुलदीप यादवऔर युजवेंद्र चहल विपक्षी टीम के लिए अबूझ पहले बने रहे. विराट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित कया गया.

गेंदबाजी में भारतीय स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का जलवा रहा. कुलदीप ने छह मैचों में 13.88 के औसत से 17 विकेट लिए. इस दौरान 23 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा. चहल ने छह मैचों में 16.37 के औसत से 16 विकेट लिए. 22 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 20.87 के औसत से 8 विकेट लेकर तीसरे स्‍थान पर रहे. दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी ने भी बुमराह के बराबर 8 विकेट लिया लेकिन वे औसत (25.50) में बुमराह से पीछे रहे. दक्षिण अफ्रीका के ही कागिसो रबाडा ने 48.40 के औसत से पांच विकेट हासिल किए. वे सीरीज में विकेटों के मामले में 5वें स्‍थान पर रहे. वैसे छठे वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर ने भी अपनी छाप छोड़ी. उन्‍होंने 52 रन लेकर चार विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *