गुरमीत का परिवार भी था हनीप्रीत का मोहताज, हैंडल करती थी डेरे का पूरा कैश
पंचकूला । डेरा सच्चा सौदा का सारा कैश हनीप्रीत ही हैंडल करती थी। हनीप्रीत के आदेश पर ही वही डेरा प्रबंधन कमेटी कोई चीज खरीदती थी। बताया जाता है कि पंचकूला में 25 अगस्त को हुई आगजनी व उपद्रव के लिए धनराशि भी हनीप्रीत के आदेश पर ही डिलीवर किया गया था। जांच में यह बात सामने आई है कि हनीप्रीत ने पंचकूला में आगजनी के लिए 1.25 करोड़ रुपये डिलीवर कराए।
पंचकूला पुलिस के सूत्रों ने खुलासा किया है कि हनीप्रीत के इशारे के बिना पंचकूला में आगजनी के लिए कोई भी पैसा डिलीवर नहीं किया गया। हनीप्रीत ने पंचकूला में आगजनी के लिए 1.25 करोड़ रुपये डिलीवर करवाए थे। यह राशि अलग-अलग लोगों के बीच बांटा गया। डेरा के 25 सदस्यीय कमेटी के प्रमुख चमकौर सिंह के पास से जो 24 लाख रुपये पुलिस रिमांड के दौरान बरामद हुए थे, वह भी इसी रकम में से बचे हुए थे।
पंचकूला पुलिस जल्द ही हनीप्रीत से आगजनी के लिए राशि मुहैया करवाने की बात उगलवाने का दावा कर रही है। पुलिस को इस संबंध में काफी इनपुट मिल चुके हैं, पिछले दिनों में जो भी आरोपी पुलिस द्वारा दबोचे गए थे, उन्होंने हनीप्रीत का नाम प्रमुखता से लिया था।
राम रहीम का परिवार भी था हनीप्रीत का मोहताज
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच में सामने आया है कि राम रहीम का खुद का परिवार भी पैसे के लिए हनीप्रीत का मोहताज था। हनीप्रीत चाहती थी तभी राम रहीम के परिवार को पैसा दिया जाता था, अन्यथा नहीं। इसलिए पुलिस को यकीन हो गया है कि पंचकूला में आगजनी की प्रमुख साजिशकर्ता हनीप्रीत ही है। ऐसे में अब हनीप्रीत की आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
अंबाला से गुरमीत को भगाने की थी साजिश
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि राम रहीम को अंबाला से भगाने की साजिश रची गई थी। लेकिन, पंचकूला पुलिस द्वारा राम रहीम को अचानक रोहतक के सुनारिया जेल में ले जाने के निर्णय के कारण यह साजिश फेल हो गई। राम रहीम के समर्थकों की साजिश थी कि यदि पुलिस राम रहीम को अंबाला जेल ले जाती है तो रास्ते में ही हमला कर उसे छुड़वा लेंगे और इसके बाद उसे सिरसा या हिमाचल के किसी अन्य ठिकाने पर ले जाएंगे।
जल्द गिरफ्त में होगा आदित्य इंसा
पंचकूला में आगजनी और दंगों का एक अन्य मुख्य अभियुक्त आदित्य इंसा की धरपकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी गई है। हनीप्रीत से भी आदित्य के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। हनीप्रीत लगातार यही कह रही है कि आदित्य से 25 अगस्त के बाद से उसका कोई संपर्क नहीं था। 25 अगस्त के बाद उससे कोई बातचीत भी नहीं हुई
दूसरी ओर, पुलिस को पूरा यकीन है कि आदित्य इंसा हनीप्रीत के संपर्क में था और वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। वीरवार रात को हनीप्रीत से पुलिस द्वारा सख्ती भी बरती गई लेकिन हनीप्रीत पुलिस के काबू नहीं आ रही है। उधर, पुलिस दावा कर रही है कि आदित्य भी जल्दी उनकी गिरफ्त में होगा।
पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने कहा कि हनीप्रीत से कैश हैंडल के बारे में कुछ इनपुट मिले हैं। चमकौर सिंह के पास से बरामद हुआ पैसा भी डेरे से ही रिलीज किया गया था। यह पैसा पंचकूला में आगजनी के लिए भेजा गया था।
News Source: jagran.com