पुलिस हनीप्रीत पर कसेगी घेरा, पुलिस कमिश्‍नर बोले- गुमराह कर रही है

पंचकूला । हनीप्रीत के रवैये से परेशान पुलिस अब उस पर घेरा कसने की तैयारी कर रही है। पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने कहा है कि हनीप्रीत पुलिस काे गुमराह कर रही है और गलत जानकारी दे रही है। पंचकूला में हुई हिंसा में उसका हाथ था और पुलिस कोर्ट में इसके सुबूत पेश करेगी। इसके साथ ही उन्‍होंने संकेत दिए कि हनीप्रीत को शरण देने के मामले में पंजाब के एक कांग्रेस नेता से भी पूछताछ की जा सकती है। दूसरी ओर, हनीप्रीत के लिए हवालात में समय गुजारना बेहद मुश्किल हाे रहा है।

पुलिस कमिश्‍नर ने यहां खास बातचीत में बताया कि हनीप्रीत पूछताछ में पुलिस से सहयोग नहीं कर रही है। उसका जांच में रवैया ठीक नहीं। हनीप्रीत जांच में असहयोग करने के साथ गुमराह भी कर रही है। वह पुलिस को गलत सूचना दे रही है। इससे निपटने के लिए पुलिस कई विकल्‍पों पर विचार कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि हनीप्रीत के वकील ने उसे कई बातें सिखाई हैं और पूरा प्रशिक्षण दे रखा है। वह उसी के अनुरूप रवैया दिखा रही है। इस मामले में जल्द ही सच को उजागर किया जाएगा। सारी सच्‍चाई को जल्द सामने लाया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की तह में जाने की कोश्‍ािश कर रही है।

उन्‍होंने बताया कि हनीप्रीत को पुलिस की टीम पंजाब के बठिंडा में लेकर गई। वहां जांच के दौरान  हनीप्रीत द्वारा दी गईं सभी सूचनाएं गलत निकलीं। ऐसे में अभी हनीप्रीत को कहीं और नहीं लेकर जाया जा रहा है। उन्‍हाेंने कहा, हम हनीप्रीत का पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग करेंगे। इसके साथी नारको टेसट सहित अन्‍य विकल्‍पों पर भी गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि बठिंडा में जिस जगह जांच की गई वहां हनीप्रीत नहीं रही थी। उन्‍होंने कहा कि सवा करोड़ रुपये की बात सत्य है। हनीप्रीत के पंजाब, राजस्थान और दिल्ली रहने का पता चला है। 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा में हनीप्रीत की भूमिका के बारे में पता किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने पूरी जांच में सुखदीप कौर को भी शामिल किया है।

चावला ने कहा कि हनीप्रीत के अलावा पंचकूला में हिंसा करवाने वाले अन्य बड़े लोगों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस आदित्य इंसा और अन्य आरोपियों को जल्‍द ही दबोच लिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि आदित्य इंसा के देश से बाहर जाने की कोई सूचना नहीं है।

उन्‍हाेंने कहा, दंगों में हनीप्रीत का हाथ है और कोर्ट में इस बारे में सबूत पेश करेंगे। जांच के कारण सभी जानकारी शेयर नहीं कर सकते। अभी रिमांड के दौरान हनीप्रीत और सुखदीप कौर से पूछताछ हो रही है। उन्‍होंने हनीप्रीत को पंजाब में एक पूर्व मंत्री द्वारा शरण या संरक्षण देने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि सभी पहलुओं से जांच हो रही है और अगर जरूरत पड़ी तो पंजाब के कांग्रेस नेता से भी पूछताछ करेंगे। उन्‍होंने कहा कि जांच में जो नाम सामने आएगा उस पर कार्रवाई होगी। पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों से कई खुलासे हुए हैं।

पुलिस कमिश्‍नर ने कहा कि हनीप्रीत को शरण देने के मामले में पंजाब पुलिस अधिकारी का अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया है। उन्‍होंने कहा कि अगर कोर्ट हनीप्रीत का और रिमांड देती है तो कई अन्‍य जानकारियां भी सामने आएंगी व खुलासे होंगे।

एक प्रश्‍न के उत्‍तर में पुलिस कमिश्‍नर ने बताया कि पंचकूला पुलिस ने डेरा सच्‍चा सौदा प्रबंधन कमेटी के 45 सदस्यों को अभी कोई नोटिस नहीं भेजा है। मामलाें की जांच में जिन लोगों के नाम सामने आएंगे उनको नोटिस दिए जाएंगे और गिरफ्तार भी किया जाएगा। 25 अगस्त की हिंसा के लिए जिम्‍मेवार लोगों को पकड़ना उनकी प्राथमिकता है।

हवालात में गुुमसुम रहती है हनीप्रीत, जाग कर कटती है रात

हवालात में गुमसुम बैठी हनीप्रीत।

दूसरी ओर, पुलिस को पूछताछ में चक्‍कर में डालने वाली हनीप्रीत हवालात में गुमसुम और सहमी हुई नजर आती है। हवालात के कठोर फर्श पर बिछे कंबल और दरी पर उसे नींद नहीं आ रही है। वह पूरी रात हवालात में बैठकर जागते हुए काट रही है। इस दौरान वह गहरी सोच में डूबी हुई रहती है। उसके चेहरे पर मायूसी और चिंता  के भाव साफ दिखते हैं। रिमांड पर होने के कारण पुलिस उससे कई घंटे पूछताछ करती है और फिर उसे हवालात में छोड़ दिया जाता है।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *