गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे देहरादून

देहरादून : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर गुरुवार को दून पहुंचे। मौसम खराब होने के कारण जौलीग्रांट से हेलीकॉप्टर मसूरी तक नहीं जा सका। इस कारण गढ़ी कैंट स्थित जीटीसी हेलीपैड से गृहमंत्री सड़क मार्ग से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी (एलबीएस) रवाना हुए। जीटीसी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उनका स्वागत किया।

केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षु आइएएस को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री को दिल्ली से दून आने के लिए दोपहर दो बजे रवाना होना था, लेकिन मसूरी में मौसम खराब होने और दून में हेलीपैड की व्यवस्था नहीं होने के चलते डेढ़ घंटे की देरी से वह दिल्ली से रवाना हुए। गृह मंत्री जीटीसी हेलीपैड से सड़क मार्ग से मसूरी पहुंचे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी का निरीक्षण किया।

सीमा पर होगा सामरिक मसलों पर मंथन 

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन उत्तराखंड से लगी चीन सीमा पर बिताएंगे। शुक्रवार को वह मसूरी से सीधे बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां भगवान बदरीनाथ के दर्शन के बाद वह माणा स्थित आइटीबीपी कैंप पहुंचेंगे। जहां वह आइटीबीपी अधिकारियों के साथ सीमा सुरक्षा को लेकर बैठक लेंगे।

30 सितंबर को चमोली जनपद के रिमखिम और फिर पिथौरागढ़ के लपथल जाकर सैन्य अफसरों के साथ सुरक्षा संबंधी बैठक करेंगे। एक अक्तूबर को केदारनाथ के दर्शन करने के बाद वह वापस लौट जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *