हरिद्वार: सांसद तीरथ सिंह रावत की कार को टक्कर मारने वाला युवक दिल्ली से गिरफ्तार

हरिद्वार। उत्तराखंड में पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावत की कार में टक्कर मारने के आरोपी साउथ दिल्ली निवासी कार चालक पवन कपिल को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। रविवार की सुबह दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावत अपने निजी सचिव विजय सती, सुरक्षाकर्मी और चालक के साथ हरिद्वार से सतपुली एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।जयराम आश्रम के पास हाईवे पर एक कार ने पीछे से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी थी। हादसे में सांसद की कार अनियंत्रित होकर पलट गई और वे घायल हो गए। अभी तीरथ सिंह रावत ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं।सांसद की कार के चालक हरीश लटवाल पुत्र पान सिंह लटवाल निवासी एमएलए हॉस्टल रेसकोर्स की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दोरान पुलिस ने पाया कि दुर्घटना करने वाली कार जसमीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी गली नंबर छह गोविंद पुरी कालका जी नई दिल्ली के नाम पर दर्ज है।वह दुबई में रहता है और उसने कार अपने साउथ दिल्ली के रहने वाले साथी पवन कपिल को दे रखी है। दुर्घटना वाले दिन पवन हरिद्वार से दिल्ली वापस लौट रहा था। पुलिस ने आरोपी कार चालक पवन कपिल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि वह हरिद्वार घूमने आया था। सांसद की कार में टक्कर लग जाने के बाद वह डर गया था कि कहीं लोग उसके पीट न दें इसलिए वह गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *