सिर मुड़ाते ही पड़े ओले
भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का पद संभालते ही कमलनाथ के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश की ज्यादातर नौकरियां उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को मिल जाती हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की 70 फीसदी नौकरियां यहां के लोगों को मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री के बयान के बाद योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इसे 2019 के चुनाव की तैयारी बताया है। कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ जिन लोगों को हटाने की बात कर रहे हैं, क्या वो उस नौकरी के लिए काबिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव नजदीक है और ये आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी है। मध्यप्रदेश के सीएम पद की शपथ लेने के थोड़ी देर बाद ही कमलनाथ ने कहा था, 70 प्रतिशत लोगों को रोजगार मध्यप्रदेश के लोगों को मिलेगा, क्योंकि कई लोग बाहर से आ जाते हैं और वे यहां पर रोजगार पा जाते हैं ऐसा नहीं होगा।