GST लागू होने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटरों के 5 लाख रोजगार पैदा होंगे : केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी
इंदौर: केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बुधवार को कहा कि वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद देश में ऐसे कंप्यूटर ऑपरेटरों के कम से कम 5 लाख रोजगार पैदा होंगे, जो सूचना प्रौद्योगिकी के साथ वित्तीय विषयों में दक्षता रखते हों.
रूडी ने इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के उद्घाटन समारोह के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारी सरकार का ध्यान लोगों में उद्यमिता विकसित कर स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. हम चाहते हैं कि युवा रोजगार मांगने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बने. यह स्पष्ट दिखायी दे रहा है कि उद्यमिता के क्षेत्र में निवेश बढ़ने से रोजगार के अवसरों में इजाफा हो रहा है.
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नौकरियों में कटौती के सवाल पर रूडी ने कहा कि रोजगार ढांचे का पुनर्गठन जारी होने के चलते इस क्षेत्र में ज्यादा पगार वाले उच्च स्तर के नियोजनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंदी है, लेकिन मध्यम, निचले और शुरुआती स्तर की नौकरियों की उपलब्धता बरकरार है.