मौसम की मार:बारिश के बाद उत्तराखंड में 100 से ज्यादा सड़कें बंद, जगह-जगह फंसे वाहन

देहरादून । उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से रविवार को 107 सड़कें बंद हो गई। इस वजह से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर बारिश की वजह से सड़कों को खोलने के काम में बाधा आ रही है जिससे सड़कें कम मात्रा में खुल पाई हैं। लोनिवि के एचओडी हरिओम शर्मा ने बताया कि रविवार को राज्य में कुल 107 सड़कें बंद हो गई। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से सड़कों को खोलने के लिए कुल 277 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को भारी बारिश के बावजूद राज्य भर में कुल 40 सड़कों को खोला गया है। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से सड़कों को खोलने के काम में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहींं दूसरी ओर, सरकार ने आपदा राहत कार्यों के लिए पिथौरागढ़ में दो माह के लिए हेलीकॉप्टर तैनात करने का निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संदर्भ में तैयार किए गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।राज्य सरकार दूर दराज क्षेत्रों से मरीजों को कम से कम समय में अस्पताल पहुंचाने के लिए हैली एम्बुलेंस सेवा शुरू करना चाह रही थी। लेकिन एनएचएम के तहत तैयार इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी थी। इसके बाद अब सरकार ने बरसात के सीजन में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हैलीकॉप्टर तैनात रखने का निर्णय लिया था। इसके तहत अब सबसे पहले पिथौरागढ़ में दो माह के लिए हेलीकॉप्टर तैनात रखने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ में तैनात किए जा रहे हेलीकाप्टर का उपयोग रियायती दरों पर आम लोग भी कर सकेंगे। हालांकि, हेलीकॉप्टर जब आपदा राहत के कार्यों में तैनात नहीं रहेगा, तभी लोग उसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए हेलीकॉप्टर का किराया प्रति व्यक्ति तीन हजार रुपये तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *