ग्रीन कोरिडोर बना दी नई जिन्दंगी
अहमदाबाद । गुजरात में व्यस्तम घंटों में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए हार्ट एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाया गया। हार्ट को असरवा के सिविल अस्पताल से सोला के प्राइवेट अस्पताल तक ले जाने में मात्र 14 मिनट लगा। इन दोनों अस्पतालों के बीच की दूरी 12 किलोमीटर की है लेकिन यह सड़क इतनी व्यस्त रहती है कि इन दोनों अस्पताल के बीच की दूरी तय करने में कम से कम 30 से 40 मिनट का समय लगता है। वेस्ट ट्रैफिक के डीसीपी संजय खरात ने बताया कि हार्ट डोनेट होने के न्यूनतम समय में ट्रांसप्लांट हो जाना चाहिए। सूचना मिलने पर ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस ने हरसंभव प्रयास किए।
शाम को 7 बजकर 57 मिनट पर हार्ट सिविल अस्पताल से निकाला गया और उसे रात में 8.11 मिनट पर सोला अस्पताल तक पहुंचा दिया गया। यह 12 किलोमीटर की दूरी ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मात्र 14 मिनट में पूरी कर ली गई। संजय खरात ने बताया कि खास बात यह है कि यह तब संभव हो सका जब कि इस सड़क में यह समय व्यस्तम होता है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि यह हार्ट अक्षय माथुर के परिजनों ने डोनेट किया। इसे लीलाधर व्यास नाम के मरीज में ट्रांसप्लांट किया गया है।