दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय गौरव सम्मान अवार्ड-2022 का भव्य आयोजन

नई दिल्ली । दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में राष्ट्रीय गौरव सम्मान अवार्ड-2022 कार्यक्रम का भव्य आयोजन ‘आज का प्रहरी’ हिंदी दैनिक और ‘जय चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य-प्रायोजक एलआईसी ,सह-प्रायोजक यमुना एक्सप्रेस-वे,इफको और ओजसविंस क्यूरूट हैं। जिनके विशेष सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस जो आधिकारिक कारणवश नहीं आ सके, उन्होंने अवार्ड पाने वाले सभी अवॉर्डीयों को शुभकामनाएं दी । विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व जस्टिस एम.एम कुमार सदस्य एनएचआरसी, डॉ. रोजर गोपाल हाई कमिश्नर त्रिनिदाद एंड टोबैगो कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में देश के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए एलआईसी के प्रबंध निदेशक राजकुमार ने कहा, ऐसे कार्यक्रमों से देश में अच्छा करने वालों को नई ऊर्जा मिलती है। एलआईसी उनके हर कदम पर साथ खड़ी है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, अवार्ड सम्मान समारोह में हिंदी को आगे बढ़ाने की जो बात हुई वह सबसे अच्छी बात है। पूर्व जस्टिस एमएम कुमार ने कहा,पूरा देश ऐसे ही खुशहाल रहे और लोग आगे बढ़ते रहें। यमुना एक्सप्रेस-वे के सीईओ अरुण वीर सिंह ने सभी अवॉर्डीयों को बधाई दी। उत्तर प्रदेश के रेवेन्यू सेक्रेटरी राधेश्याम मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना की। उत्तर प्रदेश गोरखपुर के राज्य सभा सांसद जयप्रकाश निषाद कार्यक्रम में मौजूद रहे,उन्होंने सभी अवॉर्डी को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय गौरव सम्मान अवार्ड-2022 कार्यक्रम के सफल आयोजन के बारे में बताते हुए आज का प्रहरी हिंदी दैनिक व मासिक पत्रिका के संपादक और ‘जय चैरिटेबल ट्रस्ट’ के संरक्षक संतोष दुबे ने कहा, हम कार्यक्रम के माध्यम से हिंदी भाषा को सर्वभाषा बनाने के लिए प्रयासरत हैं और सभी अवॉर्डी को शुभकामनाएं देते हैं। आज का प्रहरी चीफ एडवाइजर डॉ.योगेश दुबे ने कहा, समय-समय पर अच्छा करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम के सुनियोजित संचालन को लेकर प्रहरी की जनसंपर्क अधिकारी वैष्णवी परमार ने कहा,हमने सभी अतिथियों का स्वागत किया और प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया । यह हमारा एक प्रयास है,जिसमें देश भर के गौरव रत्नों को चयनित कर उन्हें सम्मानित व प्रोत्साहित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *