दूर तक गया कमलनाथ का संदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने राहुल गांधी की बैठक में शामिल न होकर जो संदेश दिया है, वह दूर-दूर तक गया। बीजेपी जहां जनता को लुभाने में लगी है, वहीं कांग्रेस में भी बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक बैठक बुलाई, जहां मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जाने से मना कर दिया। बैठक में जाने को लेकर कमलनाथ का कहना है कि दिल्ली में होने वाली बैठक में मैं नहीं शामिल होउंगा। मेरे लिए मध्यप्रदेश ज्यादा जरूरी है।रीवां में दीपक बाबरिया के साथ जो धक्का मुक्की हुई थी, उसके लिए राहुल गांधी नाराज थे इसी के चलते कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली में मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं की एक मीटिंग बुलाई है जहां जाने से प्रदेशाध्यक्ष ने मना कर दिया। यहां पर ध्यान देने की बात है कि श्री कमलनाथ को प्रदेश में मुख्यमंत्री प्रत्याशी के रूप में घोषित करने की मांग पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने की थी लेकिन उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया।