राजनाथ सिंह बोले-वोट नहीं देना है, मत दीजिए पर जूता भी मत फेंकिए

अबोहर। पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 दौरान एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की रैली में जूता फेंकने की घटना पर कहा कि अगर आप वोट नहीं देना चाहते हैं तो मत दीजिए। पर आप जूते मत फेंकिए। आपको बताते चले कि लाम्‍बी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के ऊपर जूता फेंका गया था।

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गह मंत्री राजनाथ सिंह ने ड्रग्‍स और बढ़ती नशाखोरी के लिए पाकिस्‍तान को फटकार लगाई है। उन्‍होंने सीधे तौर पर पंजाब में ड्रग्‍स की सप्‍लाई के लिए पाकिस्‍तान को दोषी ठहराया है। उन्‍होंने कहा कि पंजाब में ड्रग्‍स लेने वालों की संख्‍या के पीछे पड़ोसी देश से आने वाले ड्रग्‍स को दोषी ठहराया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन को वोट देने की अपील मतदाताओं से की। साथ ही उन्‍होंने कहा कि ढाई साल के बाद भी केंद्र सरकार के ऊपर भ्रष्‍टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है।

Read More: पंजाब चुनाव 2017: अकाली दल के मेनिफेस्‍टो में 25 रुपए किलो घी और 10 रुपए किलो चीनी का वादा

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *