दिल्ली: भरभरा कर गिरा कूड़े का पहाड़, कोंडली नहर में बही कई गाड़ियां, 2 की मौत
नई दिल्ली । बारिश के चलते गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया। पहाड़ के मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबर है। कूड़े के पहाड़ के बगल से गुजर रही कई गाड़ियां भी मलबे की चपेट में आई हैं। जानकारी के मुताबिक मलबे में 5 से 6 गाड़ियां दब गई हैं। हादसे में एक बच्ची समेत 2 लोगों की मौत बताई जा रही है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक 6 गाड़ियां कूड़े के पहाड़ के मलबे के साथ कोंडली नहर में गिर गईं। कुछ बाइक और स्कूटी के भी कोंडली नहर में गिरने की खबर है।
#Visuals from Delhi: Garbage dump caves in at Ghazipur landfill site, 4-5 vehicles fell into Kondli canal, rescue operations underway. pic.twitter.com/BDfZ3sdL5W
— ANI (@ANI) September 1, 2017
हादसे के बाद इस रूट से होकर गाजियाबाद जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा समेत अन्य इलाकों से काफी लोग दिल्ली और नोएडा जाने के लिए इस रूट का इस्तेमाल करते हैं।
आपको बता दें कि गाजीपुर में कचरे का लैंडफिल साइट है जहां पर शहर के कचरे को इकट्ठा किया जाता है। कचरे के ढेर की वजह से यहां पहाड़ बन गया है। कचरे के इस ढेर को लेकर पूर्ण निस्तारण की कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है। कचरे की वजह से आसपास के लोगों तरह-तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
Rescue operations underway in #Delhi's Ghazipur area where a garbage dump caved in, 4-5 vehicles fell into Kondli canal. pic.twitter.com/l5L2KCfH3D
— ANI (@ANI) September 1, 2017