बिहार में लगातार वज्रपात की घटनाएं, भारी बारिश और बाढ़ का खतरा मंडराने लगा

पटना । मानसून के दस्तक के साथ ही, बिहार में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग ने मंगलवार को बिहार के 9 जिलों के लिए तत्कालिक अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बिहार के पटना, नवादा, जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सीवान, छपरा और बांका के लिए अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने, इन जिलों के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में हल्की बारिश, बादल गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है. बता दें कि, बिहार में लगातार वज्रपात की घटनाएं हो रही हैं. राज्य में शनिवार को आसमानी बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई थी।वहीं, शुक्रवार को भी राज्य में 18 लोगों की मौत वज्रपात से हुई थी. वैशाली में छह, लखीसराय में दो, समस्तीपुर में तीन तथा गया, बांका, नालंदा और जमुई जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी।इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने तथा खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करने की अपील कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *