प्रदेशभर में 105 डेंजर जोन चिन्हित : हरिओम शर्मा

देहरादून । बारिश और भूस्खलन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने राज्य में सड़कों पर 105 डेंजर जोन चिह्नित किए हैं। इन स्थानों पर सड़कें बंद न हों, इसके लिए 431 जेसीबी और पोकलैंड मशीनें तैनात की गई हैं।राज्य में हर साल मानसून के दौरान बड़ी संख्या में सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं। इससे कई बार लोगों को जान गंवानी पड़ती है तो कई बार बड़ी आबादी संपर्क से कट जाती है।इस बार ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए लोनिवि ने राज्यभर में 105 ऐसे स्थान चिह्नित किए हैं जहां सड़कें बंद होने का खतरा है। इनमें से 39 डेंजर जोन राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैं जबकि 66 स्थान, राज्य व जिला मार्गों पर चिह्नित किए गए हैं।लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि बारिश व भूस्खलन से सड़कें लंबे समय तक बंद न हों, इसके लिए संवेदनशील स्थानों की पहचान की है और वहां पहले से ही जेसीबी या पोकलैंड लगा दी गई हैं।जरूरत पड़ी तो अन्य मशीनें भी लगाई जाएंगी। गतवर्ष आपदा की वजह से राज्य की 220 के करीब सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुई थीं और इससे विभाग को तकरीबन 84 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *