लालू प्रसाद यादव की सजा पर आज ऐलान संभव, कुछ और मुकदमों की सुनवाई अंतिम दौर में
रांची: चारा घोटाले के एक मामले में लालू प्रसाद यादव की सज़ा पर आज फ़ैसला आ सकता है. इससे पहले गुरुवार को लालू प्रसाद यादव कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने जज से कहा कि जेल में बहुत ठंड है, जवाब में जज साहब ने कहा कि तबला बजाइये. कोर्ट रूम से जाने से पहले लालू प्रसाद ने जज से अपील की कि वह ठंडे दिमाग से सोचें. इससे पहले जज शिवपाल सिंह ने कोर्ट में सिर्फ़ आरोपियों के वकील और कुछ पत्रकारों को रहने की बात कही तब वकील विरोध करने लगे. इस पर जज ने कहा इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे. वकीलों ने गुंडा शब्द पर विरोध किया तो जज ने अपनी बात पर खेद जताया.
नौ सौ पचास करोड़ रुपये के चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार से 89 लाख 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, आर के राणा, जगदीश शर्मा एवं तीन वरिष्ठ पूर्व आईएएस अधिकारियों समेत 16 दोषियों को सजा गुरुवार तक के लिए टल गई थी. लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाले में यह दूसरा ऐसा मामला है जिसमें अब आज सजा सुनाये जाने की संभावना है. इसके अलावा उनके खिलाफ कुछ मुकदमे अभी चल रहे हैं जिनकी सुनवाई अंतिम दौर में है.
अदालत की कार्यवाही प्रारंभ होते ही रांची बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अदालत को सूचित किया कि उनके सहयोगी बिंदेश्वरी प्रसाद का निधन हो गया है लिहाजा दोपहर बाद वकील अदालती कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे. इस बीच लालू के अधिवक्ता चितरंजन प्रसाद ने लालू एवं अन्य सभी 15 अभियुक्तों की अदालत में उपस्थिति के बीच लालू प्रसाद यादव की अधिक उम्र एवं स्वास्थ्य का हवाला देकर उन्हें कम से कम सजा दिये जाने का अनुरोध किया.