बीस साल पुराने इस मामले में तोगड़िया समेत 39 के खिलाफ वारंट

अहमदाबाद । अहमदाबाद की मेट्रो अदालत ने बीस साल पुराने एक मामले में विहिप नेता डॉ. प्रवीण तोगड़िया समेत 39 लोगों के खिलाफ गुरवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पुलिस को आरोपियों को 30 जनवरी को अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। यह मामला मई 1996 का है जिसमें भाजपा नेता आत्माराम पटेल पर हमला हुआ था।

अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट के एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बीए बरोट ने प्रवीण तोगड़िया, भाजपा विधायक बाबू जमनादास पटेल, पार्षद कृष्णवदन सहित 39 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। गुजरात की राजनीति में भूचाल लाने वाले खजुराहो कांड के बाद अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान तोगड़िया और अन्य आरोपियों ने भाजपा से बगावत करने वाले शंकरसिंह वाघेला के समर्थक आत्मा राम पटेल व अन्य लोगों पर हमला कर दिया था।

इस घटना में पटेल की धोती फाड़ दी गई थी। जगरूपसिंह राजपूत ने मामले की पुलिस शिकायत की थी जो भाजपा के ही पूर्व विधायक हैं। नारणपुरा थाने में दर्ज इस मामले में करीब बीस साल बाद अदालत ने यह आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *