कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, 300 से ज्यादा विमानों के संचालन पर पड़ा असर

नई दिल्ली । इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगातार दूसरे दिन कोहरे के कारण तीन सौ से ज्यादा विमानों के संचालन पर असर पड़ा। इन विमानों ने अपने निर्धारित समय से तीन से चार घंटे की देरी से उड़ाने भरी। दृश्यता कम होने की वजह से आठ विमानों की उड़ान को रद्द करना पड़ा। इससे 265 घरेलू विमान व 67 अंतरराष्ट्रीय विमानों पर असर पड़ा। सुबह साढ़े सात बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक दृश्यता कम होने की वजह से विमानों ने उड़ान नहीं भरी।

विमान को दूसरे हवाई अड्डे पर डायवर्ट करने की नौबत नहीं आई

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक रनवे पर दृश्यता 100 से 125 मीटर की थी जबकि उड़ान भरने के लिए 125 मीटर से ज्यादा दृश्यता की जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि साढ़े नौ बजे के बाद कोहरा छंटा और इसके बाद विमानों का संचालन शुरू हो सका। वहीं विमानो की लैंडिंग कैट थ्री उपकरण के द्वारा कम दृश्यता होने के बावजूद भी कराई जा रही थी। इस कारण किसी विमान को दूसरे हवाई अड्डे पर डायवर्ट करने की नौबत नहीं आई।

एयरपोर्ट की वेबसाइट को किया जा रहा था अपडेट 

अधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट के रन-वे संख्या 28, 29 व 11 कैट थ्री आपरेशन के लिए सर्टिफाइड है। 11 बजे के बाद तीनों रन-वे पर उड़ान समान्य हो गई थी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर विमानों की स्थिति के बारे में दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट को अपडेट किया जा रहा था, जिससे कि यात्रियों तक सही जानकारी पहुंच सके।

यात्रियों की सहूलियत के लिए प्रयास जारी 

अधिकारियों ने कहा कि कोहरे के दौरान भी विमानों के संचालन पर कम से कम असर पड़े, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अतिरिक्त ट्रैफिक मार्शल, पार्किग में समुचित लाइटिंग सहित कई अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *