पोस्टरबाजी में अमेठी के कांग्रेस नगर अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ मुकदमा

अमेठी ।  खंडन और आरोप-प्रत्यारोप के बीच अमेठी के पोस्टर वार में भाजपा नेता की तहरीर पर सोमवार को तीन कांगे्रस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। इस बीच ‘लापता सांसद का स्वागत शीर्षक से नए पोस्टर सामने आए हैं। रविवार को गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राम दर्शाते हुए प्रधानमंत्री मोदी के दस सिर वाले पोस्टर लगाए गए थे। मामला संज्ञान में आने के बाद देर रात तक पुलिस पोस्टर हटाने में लगी रही। सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता सूर्य प्रकाश तिवारी की तहरीर पर गौरीगंज पुलिस ने कांग्रेस के गौरीगंज नगर अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ सोनू के साथ ही पोस्टर में छपी फोटो वाले युवक अभय शुक्ला व कांग्रेस नेता रमाशंकर शुक्ल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इस बीच, सोमवार को अमेठी के लापता सांसद के स्वागत वाले पोस्टर भी सार्वजनिक स्थलों पर लगे मिले हैं। पोस्टर में राहुल गांधी की फोटो के साथ ही बच्चों के विद्यालय की जमीन अपने निजी ट्रस्ट के लिए हड़पने वाले सांसद का स्वागत, लिखा हुआ है। पोस्टर में निवेदक के रूप में विकास से उपेक्षित अमेठी की जनता लिखा है। बताया जाता है कि यह पोस्टर भी रविवार को ही लगाए गए थे, जिसकी सूचना रविवार देर रात पुलिस को मिली। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।

कांग्रेस नेता का भतीजा है राहुल को राम बताने वाला पोस्टरबाज
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने रविवार को ही राहुल को राम बताने वाले पोस्टरबाज युवक से पल्ला झाड़ लिया था लेकिन, छानबीन में पता चला कि पोस्टर लगाने वाला अभय शुक्ल कांग्रेस नेता रमाशंकर शुक्ल का भतीजा है। पोस्टर सिर्फ रेलवे स्टेशन ही नहीं अन्य जगहों पर भी लगाये गए थे। कुछ पोस्टरों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ रमाशंकर शुक्ल की भी तस्वीर है। योगेंद्र मिश्र ने सोमवार को भी दोहराया कि अभय हमारी पार्टी के नहीं हैं। भाजपा ने साजिशन हमारे नगर अध्यक्ष को फंसाया है।

अमेठी और राहुल गांधी के बीच पारिवारिक रिश्ता है। भाजपा और उसके नेता मोदी व योगी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए गंदी राजनीति के तहत पोस्टर लगवा रहे हैं। जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने सोमवार को लापता सांसद संबंधी पोस्टर पर सफाई दी कि इनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। प्रशासन को इसकी जांच करानी चाहिए।

 

पीएम के अपमानजनक पोस्टर के लिए माफी मांगें राहुल
लखनऊ अमेठी में राहुल गांधी के आगमन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण दिखाये जाने से भाजपा संगठन और सरकार खफा है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि पीएम के खिलाफ अपमानजनक पोस्टर के लिए राहुल गांधी माफी मांगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अटेंशन सीकिंग डिसआर्डर बीमारी से ग्रस्त हैं।

श्रीकांत शर्मा ने अपने बयान में कहा कि राहुल के इशारे पर उनके चाटुकारों ने पीएम को पोस्टर में रावण दिखाया है। मोदी के प्रति कांग्रेस असहिष्णु है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष भी मोदी को मौत का सौदागर कह चुकी हैं। शर्मा ने कहा कि बीमारी से ग्रस्त राहुल हार की हताशा में देश का उपहास कर रहे हैं। गुजरात मॉडल पर राहुल के आक्रामक बयान पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी विकास को इटली के चश्मे से देख रहे हैं। राहुल अपने विदेश दौरों में भी देश का उपहास करते रहते हैं।

देश की गरिमा और राजनयिक संबंधों का महत्व राहुल जानते ही नहीं हैं। पीएम को पोस्टर में रावण बताकर कांग्रेस ने मर्यादाओं को तार-तार किया है। श्रीकांत ने राहुल के पहले अमेठी दौरे को फ्लाप शो बताया। कहा, इसकी खिसियाहट में उनके उपद्रवी कार्यकर्ताओं और मुगलिया सोच वाले जनप्रतिनिधियों ने सलोन की सड़कों पर जो अराजकता फैलाई, पूरा देश उसका गवाह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *