आर्मी डे परेड रिहर्सल में हैलीकाप्टर से गिरे तीन जवान
नई दिल्ली । दिल्ली में नौ जनवरी को आर्मी डे परेड की रिहर्सल के दौरान सेना के तीन जवान ध्रुव हेलिकॉप्टर से नीचे गिर गए। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार बताया गया है। सेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ध्रुव हेलिकॉप्टर से जवान उतर रहे हैं, लेकिन तभी एकदम से एक जवान नीचे गिर जाता है। यह हादसा रस्सी टूटने से हुआ या फिर किसी अन्य कारण से अभी इसका पता नहीं चल पाया है। भारतीय सेना 15 जनवरी को आर्मी डे मनाएगी। इस दिन खास परेड निकाली जाती है। सेना दिवस मनाने की परंपरा भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में 1949 से शुरू की गई थी। इस अवसर पर आयोजित परेड और हथियारों के प्रदर्शन का उद्देश्य दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराना और देश के युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।