बाजपुर में कर्ज में डूबे किसान की हार्ट अटैक से मौत

बाजपुर : कर्ज से परेशान श्रमिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बैंक से वसूली के लिए आरसी काटे जाने के बाद कुर्की प्रक्रिया शुरू होने से वह तनाव में थे। इसी कारण पहले दिल का दौरा पड़ा, उसी दौरान पक्षाघात भी हो गया। अस्तपाल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्राम पंचायत भोना इस्लामनगर निवासी बबलू पुत्र भूरे ने जिला सहकारी बैंक की स्थानीय शाखा से स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लगभग तीन वर्ष पूर्व 25 हजार रुपये का कर्ज लिया था। जिसमें 15,427 रुपये का बकाया गत वर्ष तक रहने के चलते बैंक द्वारा वसूली तहसील से कराए जाने के उद्देश्य से पिछले दिनों आरसी काट दी गई।

जिसमें अगस्त माह तक भुगतान किया जाना था, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी श्रमिक बबलू बैंक में पैसा जमा नहीं कर पाया। जिसके चलते कुर्की वारंट की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। आरोप है कि इससे श्रमिक काफी परेशान था।

शुक्रवार की सुबह उसके सीने में तेज दर्द हुआ जिस पर परिजन आनन-फानन में उसे चिकित्सक के पास ले गए जहां परीक्षण के उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *