देवरिया के रामपुर कारखाना थाने में अलाव तापते समय धमाका, मुंशी घायल
देवरिया । रामपुर कारखाना थाना परिसर में अलाव जलने के दौरान रविवार दोपहर अचानक विस्फोट हो गया, जिससे आग ताप रहे थाने के मुंशी के दोनों हाथ उड़ गए। फरियाद लेकर आए एक युवक को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायल मुंशी व फरियादी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मुंशी को मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया गया।
थाने में विस्फोट होने की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली। ठंड ज्यादा होने के चलते रामपुर कारखाना थाने में अलाव जलाया गया था। अलाव में थाने में रखा कबाड़ जलाया जा रहा था। दोपहर को थाने के मुंशी अजीत सिंह व फरियादी धर्मेंद्र सिंह अलाव ताप रहे थे। अचानक अलाव में विस्फोट हो गया और अजीत सिंह के दोनों हाथ उड़ गए और शरीर के कई हिस्से में चोट आई। धर्मेंद्र को भी चोटें आईं।
बताया जा रहा है कि दीपावली के समय पकड़े गए पटाखे थाने में रखे गये हैं। हो सकता है कि कोई पटाखा उस अलाव में पहुंच गया हो और फट गया। क्षेत्राधिकारी नगर सीताराम ने कहा कि अलाव तापते समय पटाखा फटने से मुंशी घायल हुआ है। इलाज के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है।