उत्‍तराखंड: चारधाम में अगले छह दिन वर्षा के आसार

देहरादून : उत्तराखंड में भले ही गुरुवार को मौसम के तेवर नरम रहे हों, मगर बादलों के बरसने के आसार बरकरार हैं। मौसम विभाग की ओर से चारधाम को लेकर जारी पूर्वानुमान पर गौर करें तो बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड साहिब में अगले छह दिन हल्की वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इस बीच राज्य के लगभग सभी हिस्सों में कहीं आंशिक तो कहीं आमतौर पर बादलों की मौजूदगी बनी रही, लेकिन ये शांत रहे। इसके असर के फलस्वरूप मैदानी क्षेत्रों में पारे पर लगाम कसी रही और विभिन्न स्थानों पर यह सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहा। देहरादून को ही लें तो गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है।

इसी प्रकार पंतनगर में भी दो डिग्री की गिरावट के साथ तापमान रहा 34.8 डिग्री सेल्सियस। वहीं, पर्वतीय इलाकों में तापमान 18 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी राज्य में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल रहेंगे। कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *