कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश, 2जी घोटाले पर माफी मांगे भाजपा: माकन

नई दिल्ली । 2जी घोटाला मामले में विशेष अदालत के फैसले को सच्चाई की जीत तथा आरोप लगाने वाली भाजपा को इसके लिए देश से माफी मांगने के लिए शुक्रवार को सैकड़ों कांग्रेसी नेता संसद मार्ग पर प्रदर्शन करने उतरे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 2जी केस में आए निर्णय को लेकर भाजपा के खिलाफ संसद तक मार्च का आयोजन किया।

कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश

माकन ने कहा कि 2जी मामले में भाजपा व अन्य राजनीतिज्ञों ने कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश की थी, जो कोर्ट के निर्णय के बाद बेनकाब हो गई। कोर्ट ने अपने निर्णय में साफ कहा कि 2जी घोटाला सार्वजनिक परिकल्पना पर आधारित था और उसमें किसी भी प्रकार की न तो सच्चाई थी और न ही भ्रष्टाचार के सबूत थे।

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन 

विरोध प्रदर्शन में जिला व ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस व एनएसयूआइ के कार्यकर्ता हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे और भाजपा-विनोद राय ने रचा खेल – न्यायालय ने किया फेल, भाजपा-विनोद राय ने खोदी खाई-खुद ही गिर गए भाजपाई, 2जी स्कैम हुआ हवा हवाई -मोदी जी ने मुंह की खाई, मोदी माफी मांगो-माफी मांगो, मांफी मांगो के नारे लगाए। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड पार करने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया।

माकन ने कहा कि 2जी का मुकदमा सात वर्ष तक चला परंतु एक भी गवाही ऐसी सामने नहीं आई जो यह साबित कर सके कि 2जी में कोई घोटाला हुआ है। मुकदमा सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में चला और इस मुकदमे की पैरवी करने वाले सरकारी वकील भी सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्त किए थे। जो फैसला आया है वह न्यायसंगत है, जिस पर उंगली नहीं उठाई जा सकती। भाजपा और केजरीवाल देश से माफी मांगे क्योंकि इन दोनों ने मिलकर 2जी को लेकर देश को गुमराह किया था। माकन ने कहा कि पहले आओ-पहले पाओ की नीति वर्ष 1999 में एनडीए के शासनकाल में बनाई गई थी जिसके तहत 22 लाइसेंस दिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *