भारत में कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन बनाने की कवायद

नई दिल्ली । पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है, मगर अब तक उम्मीद की किरण कहीं से नहीं दिखी है। इस बीच भारत में भी वैक्सीन बनाने को लेकर कवायदें तेज हैं।  भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) कोविड-19 का पूर्ण स्वदेशी टीका विकसित करने के लिए भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) के साथ मिलकर काम कर रही है। एक बयान में बताया गया कि टीके का विकास आईसीएमआर के पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में अलग किए गए वायरस के ‘उप-प्रकार’ का इस्तेमाल कर किया जएगा।इसने कहा कि ‘उप-प्रकार को एनआईवी से सफलतापूर्वक बीबीआईएल भेज दिया गया है। स्वास्थ्य अनुसंधान इकाई ने बयान में कहा, ‘दो साझेदारों के बीच टीके के विकास पर काम शुरू हो चुका है। आईसीएमआर-एनआईवी टीके के विकास के लिए बीबीआईएल को सतत मदद उपलब्ध कराएगा।’आईसीएमआर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘दोनों सहयोगियों के बीच वैक्सीन विकसित करने को लेकर काम शुरू हो गया है। इस प्रक्रिया में आईसीएमआर-एनआईवी की ओर से बीबीआईएल को लगातार सपोर्ट दिया जाता रहेगा। वैक्सीन डिवेलपमेंट, ऐनिमल स्टडी और क्लिनिकल ट्रायल को तेज करने के लिए आईसीएमआर और बीबीआईएल तेजी से अप्रूवल लेते रहेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *