हर परिवार का अपना घर का सपना होगा साकार : मोदी

रूद्रपुर,। हर परिवार का सपना ‘घर हो अपना’ की संकल्पना आवासहीन परिवारों का ही सपना नहीं है, बल्कि ये सपना सरकार का भी है कि प्रत्येक परिवार का अपना घर हो। इस सपने को 2022 तक साकार करने के लिए सरकार योजना बद्ध तरीके से कार्य कर रही है।
यह बात देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हमारे नागरिकों के सम्मान से जुड़ा है। योजना के कारण लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। इसी के साथ ही हम बेहतर गुणवत्ता वाले मकानों का तेजी से निर्माण करने के लिए कौशल विकास पर भी काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी बात में कहा कि हर इंसान की इच्छा होती है कि उसका अपना घर हो। एक व्यत्तिफ को जब उसका घर मिलता है तो वो बहुत ऽुश होता है। आवास योजना सिर्फ ईंट और गारे से ही जुड़ी नहीं है बल्कि यह भावनाओं, बेहतर जिंदगी और सपनों के पूरा होने से भी जुड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार हाउसिंग सेक्टर को काफी महत्व दे रही है। हम इस बात पर काम कर रहे हैं कि जब भारत 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा हो तक हर भारतीय का अपना घर हो। उन्होंने कहा कि पहले हितग्राहियों का चयन गरीबी रेऽा के आधार पर किया जाता था। लेकिन हमने सामाजिक एवं आर्थिक आधार पर चयन किया जिससे उन लोगों को भी फायदा मिला है जो पूर्व में लाभ नहीं ले पाए थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को बिना परेशानी एवं बाधा के मकान मिल सकें यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार आवासीय क्षेत्र को भ्रष्टाचार और बिचौलिया मुत्तफ बनाकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से ग्रामीण और शहरी इलाकों में सस्ती दरों पर गरीबों के लिए तेजी से मकान बनना सुनिश्चित हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने पीएम आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक ग्रामीण क्षेत्रें में 3 करोड़ तथा शहरी क्षेत्रें में एक करोड़ आवास बनाने का लक्ष्य रऽा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का सपना है कि प्रत्येक परिवार को आवास के साथ ही आधुनिक बुनियादी सुविधाएं-बिजली, पेयजल, शौचालय, गैस कनेक्शन आदि मुहैया हों। उन्होंने कहा कि यह सपना तभी पूरा हो सकेगा जब आम जनता सरकार को अपना सहयोग प्रदान करे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जनता को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। प्रधानमंत्री से वार्ता के दौरान पीएम आवास योजना अन्तर्गत विभिन्न जिलों के लाभार्थियों ने आवास उपलब्ध होने से परिवार के जीवन-यापन में हुए सामाजिक व आर्थिक परिवर्तनों के विषय में जानकारी दी तथा अनुभव साझा किये। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री के अभिभाषण के दौरान मुख्य नगर आयुत्तफ जय भारत सिंह, अधिशासी अधिकारी फईम डॉ सहित विभिन्न क्षेत्रें से आये लाभार्थी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *