दुनिया के सर्वश्रेष्ठ होटल में ठहरकर उठाये प्राकृतिक नज़ारों का लुत्फ़

 

 

आप अच्छे डिज़ाइन और कलाकारी के प्रशंसक हैं  तो आइये आपको अवगत कराते है न्यूज़ीलैण्ड के सर्वश्रेष्ठ और डिज़ाइन उन्मुख होटल से ,  जहां आप प्राकृतिक के पास रहकर इन शानदार डिज़ाइन वाले होटलों में ठहरिये

द लिंडीज़, आहुरिरी वैली

न्यूज़ीलैण्ड के नए लक्ज़री लाज द लिंडीज़ की ओपनिंग 1 नवम्बर 2018 को हुई, यहां आप अपने आप को सितारों से घिरा पाएंगे। लिंडीज़ एक आर्कीटेक्चरल टूर-डे-फोर्स है जो अपने साउथ आईलैण्ड हाई कंट्री रेस्टिंग प्लेसतथा डार्क स्काय सैंक्चुरी में कन्ज़र्वेशन पार्क के साथ बेहद प्राकृतिक अनुभव प्रदान करती है। इसके इंटीरियर को प्राकृतिक सामग्री जैसे लकड़ी, पत्थर से सजाया गया है, जो आहुरिरी वैली के भीतरी वातावरण को बेहदप्राकृतिक बनाते है। रात के सामय में आप मेन लाज के व्यक्तिगत ग्लास पाड में प्राकृतिक आसमान का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

एसओ/ आकलैण्ड

एसओ/ आकलैण्ड न्यूज़ीलैण्ड के सबसे बड़े शहर में सबसे अलग अनुभव प्रदान करता है। आस्ट्रेलिया और साउथ पेसिफिक में पहला और दुनिया में सातवां एसओ/ किवी फैशन इनोवेटर वल्र्ड द्वारा पांच सितारा, 130कमरों के इनर-सिटी होटल के रूप में डिज़ाइन किया गया है। वल्र्ड के बेनी कास्टल्स ने इसे डिज़ाइन करने में तीन साल लिए। प्रापर्टी का डिज़ाइन शहर के वोल्केनिक ओरिजिन और हेरिटेज बिल्डिंग के हाउसिंग गोल्डरिज़र्व से प्रेरित है।

क्यूटी वेलिंगटन

क्यूटी वेलिंगटन होटल, जिसे पहले म्युज़ियम आर्ट होटल के नाम से जाना जाता था, याहू की ‘बेस्ट होटल्स इन वल्र्ड विद मैग्नीफिकेन्ट आर्टवर्क’ की सूची में शुमार है।’’ न्यूज़ीलैण्ड ते पापा टंगारेवा के म्युज़ियम से सड़कके रास्ते यहां पहुंचा जा सकता है। होटल में स्थानीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों की कारीगरी साफ झलकती है,

 

किनलोच, ताउपो में लाज

जैक निकलास द्वारा डिज़ाइन किए गए 254 हेक्टेयर के गोल्फ कोर्स पर ताउपो नदी के किनारे स्थित किनलोच का लाज अपने आप में उल्लेखनीय इमारत है, जिसका डिज़ाइन विक्टोरियन युग के किलों से प्रेरित है।इमारत का डिज़ाइन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार विजेता न्यूज़ीलैण्ड के आर्कीटेक्ट एंड्रयू पैटरसन द्वारा तैयार किया गया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *