अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम पर हमला, विरोध में कर्मचारियों ने की हड़ताल

देहरादून,। सड़कों पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने गई नगर निगम की जेब्रा टीम पर मोती बाजार में दुकानदारों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक कर निरीक्षक के हाथ में फ्रेक्चर हो गया। यही नहीं आरोप है कि दुकानदारों ने इस हमले की विडियों बना रहे होमगार्ड व कर्मचारियों के मोबाइल तक छिन लिए। जिसको लेकर बाजार में निगम कर्मचारियों व दुकानदारों के बीच काफी नोक-झोक भी हुई।
इस हमले के विरोध में नगर निगम के समस्त कर्मचारियों ने कार्यबहिष्कार कर दिया और समस्त अनुभागों में तालाबंदी कर दी और निगम प्रशासन से आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होने तक कार्य बहिष्कार करने की बात कही। वहीं दुकानदारों के समर्थन में कांग्रेसी पहुंच गए। जानकारी के अनुसार नगर निगम की जेब्रा टीम आज दोपहर सड़कों पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने के लिए निकली। इस दौरान निगम की टीम ने जब मोती बाजार में सड़कों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई करने लगी तो यहां लक्ष्मी पफर्नीचर के मालिक ने इस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया जिसकों लेकर दुकानदार व निगम टीम के बीच काफी नोक-झौंक होने लगी। इस बीच आरोप है कि जैसे ही निगम के कर्मचारी सड़कों पर पफैला सामान जब्त करने लगे तो दुकानदार और कर्मचारियों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कर्मचारियों का आरोप है कि दुकानदार ने कर निरीक्षक बाबूलाल पंवार को इतनी जोर से धक्का दिया कि वो काफी दूर जाकर गिरा। जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। उनका दून मेडिकल अस्पताल में एक्सरे करवाया गया। वहीं इस घटना का जैसे ही निगम कर्मचारियों को पता चला तो वे दून अस्पताल पहुंचे और समस्त कर्मचारियों ने कार्यबहिष्कार कर निगम के समस्त अनुभागों में तालाबंदी कर दी। कर्मचारियों ने दुकानदार पर कार्रवाई न होने तक कार्यबहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी है। वहीं दुकानदारों के समर्थन में कई कांग्रेसी भी आ खड़े हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *