निर्वाचन आयोग ने कहा, गुजरात में निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव कराएंगे
अहमदाबाद । निर्वाचन आयोग ने गुजरात में विधान सभा चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कराने का भरोसा दिलाया है। रविवार को आयोग की ओर से कहा गया कि सूबे में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए विस्तृत योजना बनाने के साथ प्रभावी निगरानी तंत्र की मुश्तैदी सुनिश्चित करने का निर्देश सूबे की चुनावी मशीनरी को दिया गया है। आयोग पिछले दो दिनों से राज्य में चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहा है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त एके जोति ने कहा कि राजनीतिक दलों की शिकायतें दूर करने और मतदाताओं में भरोसा कायम करने के लिए चुनाव अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। प्रभावी निगरानी, सतर्कता एवं समयबद्ध योजना के जरिये हर समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा ताकि राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके।
उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों ने कई सुझाव दिए हैं, आयोग उन पर गौर कर रहा है। कई दलों ने सुझाव दिया है कि 2012 के चुनाव में जो अधिकारी जिस बूथ पर तैनात था, इस बार उसकी ड्यूटी वहां न लगाई जाए। एक दल ने तो स्ट्रांग रूम और पोलिंग स्टेशनों पर जैमर लगाने की मांग की है।