डूसू चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए
राजेश डंडरियाल/:इंडिया वार्ता – ब्यूरो हेड दिल्ली एनसीआर
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू )के चुनाव के लिए 52 कॉलेज और विभागों में शुक्रवार को वोट डाले गए ।500 से अधिक ईवीएम में ,कुल 21 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया। मतदान दो शिफ्ट में किया गया।किंतु इस वर्ष छात्रों मैं मतदान के प्रति उत्साह मैं गिरावट देखी गई। दोनो शिफ्ट में 1,45,893 छात्रों को मतदान करना था।किंतु पहली शिफ्ट में 43,451 छात्र ही मतदान के लिए पहुंचे।दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बालों की तैनाती से कॉलेज में सुरक्षा कड़ी रही ।विश्वविद्यालय परिसर की निगरानी के लिए ड्रोन सेवाए भी ली गई।इसके बावजूद छात्राओं ने मतदान में अपेक्षित रुचि नहीं दिखाई।रामजस कॉलेज में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही छात्र कुमारी अनुपमा ने कहा की पोस्टरबाजी और हुडदंगबाजी के कारण छात्राएं घुनाव प्रक्रिया से दूर रहना पसंद करती है।दूसरी ओर दिल्ली हाई कोर्ट ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव नतीजे घोषित करने पर रोक लगा रखी है।फिहाल सभी बैलट पेपर स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं,सुरक्षा की दृष्टि से रात दिन उनकी निगरानी की जा रही है।