डीएम ने ली अधिकारियों संग बैठक दिये दिशा निर्देश

देहरादून  । जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में जिला योजना/राज्य योजना/केन्द्र पोषित योजना एवं बाह्य सहायतित योजना के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा की गयी प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने ऐसे विभागों के अधिकारियों से जिनकी विभिन्न योजनाओं में खर्च की प्रगति संतोषजनक नही थी, उनसे प्रगति निम्न रहने के तार्किक कारण पूछे और उन्होंने ऐसे सभी विभागों को विभिन्न योजनाओं में खर्च की प्रगति शीघ्रता से बढाने के निर्देश दिये। जिला योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पूर्व में जिला योजना समिति में लिये गये निर्णय के अनुसार अनुमोदित और जारी बजट की 60 प्रतिशत् धनराशि पिछले कार्यों की देनदारी पूर्ण करने और, 40 प्रतिशत् धनराशि नये कार्यों में खर्च करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने नये कार्यों के टेण्डर की प्रक्रिया अभी पूर्ण नही की है, वे तत्काल नये कार्यों की टेण्डरिंग शुरू करते हुए अपनी प्रगति बढायें। उन्होंने वन विभाग को प्रस्ताव के अनुसार जारी हुई ऐसी धनराशि को दूसरे कार्य में परिवर्तित कराने हेतु जिला योजना समिति के सम्मुख अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने को कहा। जिस क्षेत्र में विभाग मानक के अनुसार जारी धनराशि खर्च नही कर सकता। जिलाधिकारी ने मुख्य कोषाधिकारी को विभिन्न विभागों की वित्तीय प्रगति के सम्बन्ध में टेªजरी स्तर पर आने वाली दिक्कतों को शीघ्रता से दूर करने और जिला सांख्यिकीय अधिकारी को विभागों को बजट की धनराशि जारी करते समय अनिवार्य रूप से मुख्य कोषाधिकारी से भी समन्वय हेतु आवश्यक प्रोसेज पूरा करने को निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से अपनी मासिक प्रगति रिपोर्ट भिजवायें, साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा प्रारम्भ किये गये एवं पूर्ण हो चुके ऐसे विकास कार्यों का जिनका शिलान्यास एवं लोकार्पण मा0 मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है, का विवरण उनको निर्धारित प्रारूप पर तत्काल प्रेषित करें।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून राजीव धीमान, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि जे.एस चैहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बलवन्त परमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.जफर खान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *