डीएम ने जिला कोषागार में डबल लॉक का निरीक्षण किया
रूद्रपुर, । जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जिला कोषागार में पहुंचकर डबल लॉक का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डबल लॉक में रखे अभिलेखो का सत्यापन एवम मिलान किया। डबल लॉक में सभी रजिस्टर, स्टाम्प आदि सही पाए गए। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एवम उनकी रिकॉर्डिंग, अग्निशमन यंत्र आदि सुव्यवस्थित पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सफाई व्यवस्थाओं के साथ ही पेयजल, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, मुख्य कोषाधिकारी पंकज शुक्ला, कोषाधिकारी जुबक सक्सेना, एटीओ अजय कुमार, कमलेश चन्द्र संग्रोल, राजीव वर्मा व अन्य कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित थे।