75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया

देहरादून ।  स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होने कहा कि इस वर्ष सम्पूर्ण भारत वर्ष में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत उत्सव मनाया जा रहा है।  उन्होंने कहा की आजादी के सही मायने तभी है, जब हम जातिवाद, रूढ़िवाद तथा जति-धर्म से उपर उठकर भारत देश एवं प्रत्येक भारतवासी के हित में सोचे और इसके लिए कार्य करें। उन्होंने कहा जिस प्रकार हम अपने परिजनों, माता- पिता के प्रति सम्मान भाव रखते हैं, ऐसा सम्मान भाव हमे अपने देश एवं देशवासियों के प्रति रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश ने हमें बहुत कुछ दिया है, शिक्षा, रोजगार, अभिव्यक्ति की आजादी हमे इसका उपयोग देश को एकत्रित करने एवं देश को उन्नतिपथ पर पंहुचाने  के कार्य में करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष अमृत उत्सव मनाए जाने के लिए हर घर में झण्डा का नारा दिया है। जिलाधिकारी ने नारा दिया हर घर में झण्डा, हर दिल में तिरंगा ।इस दौरान कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों, जिन्हें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया है, उनमें श्रीमती मर्लिन, नर्सिंग आफिसर एवं श्री संजय श्रीवास्तव, एक्स-रे टैक्नीशिन उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर, श्री कृष्णचन्द रतूड़ी फार्मासिस्ट, श्री नवीन कुमार स्वामी चतुर्थ श्रेणी कर्मी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। जिलाधिकारी ने कोविड काल में  असमय मृत्यु का ग्रास बने कार्मिक एवं नागरिक की आत्मा की शांति की कामना की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीर बुदियाल, अपर जिलाधिकारी वि/रा जी.सी गुणवंत, नगर मजिस्टेªट कुश्म चैहान, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, उप जिलाधिकारी मुख्यालय प्रेमलाल, विशेष भू अध्यापति अधिकारी अवधेष मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी,  मुख्य वैयक्तिक सहायक वीरेन्द्र सिंह सहित कलेक्ट्रट परिसर में अवस्थित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *