बच्चे राष्ट्र का भविष्य : जोशी

देहरादून। हिम फाउंडेशन द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र नत्थनपुर में ज्योतिका पांडे एवम उनके अन्य सहयोगियों द्वारा बच्चो को कॉपी किताबे ,लेखन सामग्री फल एवम जूस वितरित किया गया ।  सर्वप्रथम आंगनवाड़ी केंद्र में राष्ट्र ध्वज फहराया गया उसके बाद राष्ट्र गान गाया गया । इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश जोशी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा की देश की आजादी में शहीद हुए मां भारती के अमर सपूतों एवम स्वतंत्रता सैनानियों के जज्बे व देश पर मर मिटने का जुनून ही था कि उन्होंने अंग्रेजों को भारत से खदेड़ा ।  आजादी के दीवानों की कुर्बानी के बदौलत हम खुले वातावरण में सांसे ले रहे है। आज हमारे सम्मुख कुपोषण, अशिक्षा,बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं गरीबी से जंग का डटकर मुकाबला करना है और इसे खदेड़ कर समृद्ध एवम खुशहाल भारत के निर्माण करना है जिससे प्रत्येक भारतीय सुखी एवम समृद्ध हो । आज जो बच्चे हमारे सम्मुख है ये हमारे देश का भविष्य है जिसकी बुनियाद मजबूत होनी चाहिए ।     हिम फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय बहगुणा ने कहा कि बच्चो को अच्छी शिक्षा एवम संस्कार दें जिससे वो देश के जिम्मेवार नागरिक बन सके । इस महान कार्य की जिम्मेवारी आंगनवाड़ी कार्यकृतियों पर है । इस अवसर पर पार्षद रवि गुसाई , रजनी उप्रेती , ज्योतिका पांडे , रीता बिष्ट , रंजना रावत ,  विनीता , ममता रानी , बरखा , पिंकी , किरन , सनराइज एकेडमी की निदेशक *श्रीमती पूजा पोखरियाल जी* के द्वारा बच्चों को बैठने हेतु कुर्सियां उपलब्ध कराई गई । संस्था हिम फाउंडेशन द्वारा आंगनबाड़ी श्रीमती ज्योतिका पांडे जी को उनकेे क्षेत्र में किए जा रहे हैं प्रयासों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया जाता  है।साथ ही साथ श्रीमती पूजा पोखरियाल जी को भी बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपके सहयोग से संस्था के द्वारा जरूरतमंदों को समय-समय पर आवश्यक सामग्री की पूर्ति कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *