सरकार में हस्तक्षेप नहीं करेंगे देवगौड़ा

बेंगलुरु। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच डी देवगौडा ने अपने पूर्व पद की गरिमा बरकरार रखते हुए स्पष्ट किया कि वह अपने पुत्र के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जद (एस) सरकार के गठन या कामकाज में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे। दोनों दल मिलकर काम करें।
देवेगौडा के पुत्र एच डी कुमारस्वामी 23 मई को राज्य सचिवालय विधान सौध के समक्ष मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं। सभी प्रमुख विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इसलिए स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है क्योंकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह गठबंधन सरकार पर पर्दे के पीछे से नियंत्रण रख सकते हैं तथा अगले मंत्रिमंडल के गठन को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि
वह न तो गठबंधन सरकार के गठन और न ही इसमें शामिल दोनों पार्टियों के किसी महत्वपूर्ण निर्णय या फिर समन्वय समिति के गठन में ही शामिल हैं। इस प्रकार पूर्व की यूपीए सरकार में रिमोट कंट्रोल की कहानी को वे विराम देना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *