दिल्ली के विकास पर आप मांग रही वोट : रजनी रावत

देहरादून। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी श्री राकेश सिन्हा, प्रदेश संयोजक श्री एस एस कलेर द्वारा जारी किया गया। इस दौरान देहरादून से मेयर प्रत्याशी रजनी रावत भी मौजूद रही। आम आदमी पार्टी ने अपने संकल्प पत्र मे कहीं कुछ अहम बातें -घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश प्रभारी श्री राकेश सिन्हा जी ने कहा कि हमारे दिल्ली के कामों को देखकर वोट दीजिये। हमने वहां बिजली और पानी मुफ्त किया है। एजुकेशन सिस्टम को दुरुस्त किया और कई काम किये हैं।
दिल्ली के कामों को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा फ्लाईओवर के निर्माण में जब ३०० करोड़ रुपये बचता है तो हम अस्पतालों में दवाएं मुफ्त करते हैं।आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के नगर निकायों में भ्रष्टाचार मुक्त शाशन देने का कार्य करेगी। पिछले १८ सालों में उत्तराखंड में आज जिस स्तर पर निकायों में भ्रष्टाचार है उस वजह से जो विकास होना चाहिए था वो आज तक नही हुआ। आम आदमी पार्टी एक ईमानदार सशक्त विकल्प के रूप में आप लोगों के सामने आयी है। उत्तराखंड नगर निकायों को एक मॉडल के रूप में देश के अन्य निकायों के लिए भी प्रस्तुत करेगी।
प्रदेश संयोजक श्री एस एस कलेर ने कहा हमारा सपना इस देश मे राजनीतिक परिवर्तन लाना है जहां राजनीति धर्म, जाति से हट कर शिक्षा और स्वास्थ्य पर हो। इसी से स्वराज की अवधारणा पूर्ण होगी। मौजूदा व्यवस्था में से भ्रष्टाचार मिटा कर, जन कल्याणकारी नीतियों को लागू करना हमारा संकल्प है। देहरादून मेयर प्रत्याशी रजनी रावत ने इस दौरान कहा कि वो देहरादून की जनता से निवेदन करती है कि इस व्यवस्था परिवर्तन में जनता आम आदमी पार्टी का साथ दें । उत्तराखंड नगर निकायों को देश के सर्वश्रेष्ठ निकाय बनाने हेतु अपना समर्थन झाड़ू चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर आगामी १८ नवम्बर २०१८ के चुनाव में एक नया इतिहास रचने में भागीदार बने।

 

घोषणा पत्रा के मुख्य बिन्दु
१. नगर निकाय के अंतर्गत बनने वाले सभी प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनेंगे।
२. नगर निकाय में शिकायत व सुझाव के लिए टोल फ्री नम्बर दिया जाएगा, जिसपर की गयी शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाएगा
३. आधुनिक सुविधाओ वाले कम्युनिटी सेन्टर और बारात घर का प्रबंध कराया जाएगा
४. निकाय क्षेत्र के अंदर रेड़ी पटरी वालो के लिए स्थाई व्यवस्था की जाएगी, व पंजीकरण की प्रक्रिया को सशक्त किया जाएगा।
५. निकाय क्षेत्र के अंदर मलिन बस्तियों का मालिकाना हक तथा नियमतिकरण किया जाएगा ।
६. निकाय क्षेत्र के अंदर जन जन के लिए मुफ्त स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाएगी और समय समय पर वार्ड वार पानी की जांच की जाएगी ।
७. हाउस टैक्स की दर घटाई जायेगी ।
८. निकाय के अंतर्गत संविदा कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों का नियमतिकरण किया जायेगा और उनकी न्युनतम मजदूरी बढ़ा कर दिल्ली सरकार में मिलने वाले दर के बराबर की जायेगी ।
९. ई रिकशा के चार्जिंग के लिए विशेष व्यवस्था व रिक्शा पार्किंग में सुविधाएं दी जाएगी
१०. निकाय क्षेत्र में सार्वजनिक पार्किंग की उचित व्यस्था की जाएगी
११. बारिश के पानी से होने वाले जलभराव का निस्तारण आधुनिक वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा।
१२. निकाय क्षेत्र में नई सीवर लाइन डाले जायेंगे और पुरानी सीवर लाइन की सफाई भी आधुनिक तकनीक से की जाएगी।
१३. बच्चों के लिए खेल कूद मैदान, पार्क ओर एक्टिविटी सेन्टर बनाये जाएंगे।
१४. निकाय के अंतर्गत लाइब्रेरी ओर रोजगार दिलाने वाले ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था की जाएगी
१५. निकाय के अंतर्गत दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर क्लीनिक / डिस्पेंसरी खोली जाएगी
१६. पशु पक्षियों के पानी और आवारा जानवरो की उचित व्यवस्था की जाएगी
१७. हर वार्ड में एवं प्रमुख स्थलों पर शौचालय बनाए जाएंगे ।
१८. आवारा पशुओं एवम गायों के लिए निकाय की ओर से रहने की व्यवस्था की जाएगी।
१९. दिल्ली की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं वाले रैन बसेरा की स्थापना की जाएगी
२०. निकाय के हर इलाके में ष्ष्ह्ल1 कैमरे और स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था जिससे महिलाओं की सुरक्षा बढ़ेगी ।
२१. स्वछता और वार्ड सुन्दरता को प्रोत्साहन देने की योजना लागू होगी।
२२. निकाय के कोने कोने से कूड़े का प्रभावी निस्तारण आधुनिक तकनीक से किया जाएगा।
२३. शव दाह के लिए आधुनिक उपकरण व सुविधा दी जाएगी
२४. सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन दिया जाएगा और निकाय में सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ाया जाएगा ।
२५. नगर निकाय के अंतर्गत आने वाले स्कूल को दिल्ली की तर्ज पर आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जाएगा।
२६. नगर निकाय के अंतर्गत आने वाली योजनाएं जैसे पेंशन, स्कालरशिप, शादी अनुदान, प्रोत्साहन पुरस्कार और लोन का आवंटन पारदर्शिता ओर प्रभावी तरीके से किया जाएगा
२७. नगर निकाय के अंतर्गत स्पोर्ट्स और फिटनेस को प्रोत्साहन दिया जाएगा जिसमे मैदानों की देखभाल, टूर्नामेंट ओर अकादमी के माध्यम से उच्चीकरण किया जाएगा।
२८. सड़क गलियों ओर नालियों की नियमित सफाई कर निकाये को सदैव स्वच्छ रखा जाएगा।
२९. डेंगू जैसे खतरनाक बीमारियों से बचने के लिए मच्छरों का निस्तारण और निकाय के अंतर्गत तालाब व खुले मैदानों में दवा छिड़काव करवाया जाएगा।
३०. निकाय के अंतर्गत सभी कार्या में पूर्णतः पारदर्शिता रखी जाएगी और समस्त कार्ययोजनाएं आम आदमी की सुविधा लाभ के लिए किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *