अब ई-वॉलेट में भी आएगी रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी

देहरादून : बैंक खाते के अलावा यदि उपभोक्ता रसोई गैस की सब्सिडी अपनी जेब में रखना चाहता है तो इसके लिए भी तेल कंपनी ने रास्ते खोल दिए हैं। तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए रसोई गैस सब्सिडी को ई-वॉलेट में भेजने की व्यवस्था कर दी है। हालांकि, तेल कंपनी के स्थानीय अधिकारी अभी तक इस संबंध में आधिकारिक निर्देश आने से इन्कार कर रहे हैं। लेकिन, कंपनी की ओर से सभी गैस एजेंसियों को इस संबंध में मेल के माध्यम से सूचना जारी कर दी गई है।

अब तक इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से उपभोक्ताओं की रसोई गैस सब्सिडी सिर्फ आधार लिंक बैंक खाते में ही ट्रांसफर की जाती रही है। चूंकि, सब्सिडी की रकम सौ से दो सौ रुपये के बीच होती है, इसलिए कई उपभोक्ताओं को इसके खाते में आने का भी पता नहीं चलता।

अब कंपनी चाहती है कि सब्सिडी के पैसे का उपभोक्ता को पता रहे और यह सीधे उनकी ई-वॉलेट में जमा हो सके। ताकि उपभोक्ता ऑनलाइन पेमेंट में भी इसका उपयोग कर सके। कंपनी ने यह सुविधा उन उपभोक्ताओं को दी है, जो इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं और ई-वॉलेट का उपयोग करते हैं।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को ई-वॉलेट से संबंधित जानकारी अपनी गैस एजेंसी पहुंचकर अपडेट करानी पड़ेगी। इसके बाद उनकी सब्सिडी ई-वॉलेट में ही पहुंचेगी।

दून एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमनलाल के मुताबिक  तेल कंपनियों से ई-वॉलेट में सब्सिडी भेजने संबंधी मेल गैस एजेंसियों को प्राप्त हो गई है। कंपनियों से निर्देश मिलते ही नई व्यवस्था चालू कर दी जाएगी।

अब एक दिन में डीबीसी

तेल कंपनी ने डबल बॉटल सिलेंडर (डीबीसी) को शत प्रतिशत करने के लिए मुहिम चलाने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में सभी गैस एजेंसियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह उपभोक्ताओं को अपने सिंगल कनेक्शन डीबीसी कराने के लिए जागरूक करें। साथ ही डीबीसी कराने आने वाले उपभोक्ताओं को आवेदन करने के साथ ही दूसरा सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *