प्रद्युम्न हत्याकांडः रेयान के उत्तरी क्षेत्र प्रमुख की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने प्रद्युम्न हत्याकांड में गिरफ्तार रेयान इंटरनेशनल ग्रुप के उत्तरी क्षेत्र प्रमुख फ्रांसिस थॉमस की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। शनिवार को हाई कोर्ट इन दोनों की जमानत पर फैसला सुनाएगा।
थामस ने अपनी याचिका में कहा कि मीडिया के दबाव और राजनेताओं की अति सक्रियता के कारण ऐसा माहौल बना दिया गया है कि जैसे हत्या के लिए सीधे वो जिम्मेदार हैं। इसी दबाव के कारण गुरुग्राम पुलिस ने 11 सितंबर को उनको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें बुरी तरह टार्चर कर रही है।
थॉमस ने नियमित जमानत की मांग करते हुए कहा कि वो जांच दल को हर सहयोग देने के लिए तैयार हैं। हाई कोर्ट में सीबीआइ ने जमानत का विरोध किया। सभी पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया। अब हाई कोर्ट शनिवार को याचिका पर फैसला सुनाएगा।
News Source: jagran.com