Covid-19: दून की महिला और रानीखेत की युवती में मिला कोरोना वायरस, 69 से बढ़कर 71 हुए पॉजिटिव मरीज

देहरादून। राज्य में बुधवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले। दून की एक महिला जबकि रानीखेत की एक युवती में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 71 हो गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि बुधवार को राज्य की विभिन्न लैब से कुल 411 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्ठि हुई है।उन्होंने बताया कि दिल्ली से इलाज करा कर दून लौटी आदर्श कॉलोनी की एक 52 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद महिला को इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि महिला 11 मई को दिल्ली से इलाज कराकर लौट रही थी और लक्षणों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आशा रोड़ी चैक पोस्ट पर महिला का सैंपल लिया था।बुधवार को रिपोर्ट आई तो महिला में वायरस की पुष्ठि हुई है। इधर गुरुग्राम से रानीखेत आई एक 23 साल की युवती को भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। युवती को इलाज के लिए हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है।बुधवार को राज्य के अलग अलग जिलों से कुल 301 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसमें सबसे अधिक सैंपल 81 सैंपल देहरादून, 35 हरिद्वार, 44 नैनीताल, 23 पिथौरागढ़, 45 यूएस नगर जिले के सैंपल हैं।राज्य में अभी तक कुल 10792 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जिसमे से अधिकांश मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राज्य के अस्पतालों से अभी तक कुल 47 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 23 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *