डीएम ने किया पौड़ी विकासखंड से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

देहरादून,। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चैहान द्वारा जनपद पौड़ी के विकासखंड मुख्यालय से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ संपूर्ण भारत में जनजातीय बाहुल्य जनपदों से 15 नवंबर से तथा सामान्य जनपदों से 23 नवंबर 2023 से किया जा रहा है और यात्रा 26 जनवरी 2024 तक चलती रहेगी।जनपद पौड़ी में इस यात्रा के संचालन के लिए जिलाधिकारी ने जनपद स्तर से लेकर विकासखंड स्तर, न्याय पंचायत स्तर और ग्राम पंचायत स्तरों तक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिन पर यात्रा के सफल संचालन और क्रियान्वयन का दायित्व रहेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनपद में प्रति विकासखंड में प्रचार प्रसार रथ गांव-गांव तक भ्रमण करेगा। प्रचार रथ में एलईडी स्क्रीन तथा पोस्टर बैनर के माध्यम से लोग केंद्र व राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण योजनाओं कार्यक्रमों निर्णय और उपलब्धियां की जानकारी तो प्राप्त करेंगे ही साथ ही जो लाभार्थी अभी तक किसी कारणवश किसी योजना से वंचित है उनको भी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। जनपद में कुल 29 प्रचार-प्रसार रथ इस यात्रा में शामिल है जो जनपद की सभी 1173 ग्राम पंचायत में भ्रमण करेंगे।जिलाधिकारी ने इस दौरान विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह और विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया। स्टॉल अवलोकन के दौरान उन्होंने महिला समूह से उनके द्वारा विक्रय किये जा रहे उत्पादों की भी जानकारी ली। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक चंद्र खुगशाल, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, प्रांतीय युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र फोनिया, वित्त समन्वयक धनंजय प्रसाद भट्ट, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल, सहायक लीड बैंक अधिकारी भूपेश नौटियाल, फसल बीमा से राकेश शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *