डीएम ने मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लिया

देहरादून,। जिलाधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी 01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एस.ए मुरूगेशन द्वारा सामान्य निर्वाचन की मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में मतगणना की अन्तिम समय की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को विधानसभावार मतगणना प्वाईंट पर सभी मतगणना कार्मिकों को मतगणना की जरूरी बातों से ब्रीफ किया गया तथा मतगणना के पश्चात सीलिंग होने वाले ईवीएम बक्सों की सम्पूर्ण प्रक्रिया को संक्षेप में कार्मिकों को बताया गया।
जिलाधिकारी ने विधानसभावार सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के ईवीएम मतगणना टेबल पर जाकर उनके साथ लगे सभी कार्मिकों को मतगणना के दौरान ध्यान रखने वाली जरूरी बातों को साझा किया तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को बताया कि एकबार अपने-अपने टेबल व रूम की सम्पूर्ण व्यवस्थायें जांच लें और देखलें कि कैमरे प्रॉपर काम कर रहे हैं कि नही, लाईट प्रॉपर है, माईक साउण्ड ठीक हो, साथ ही नियुक्त किये गये कार्मिकों को अपना-अपना दायित्व पता हो और उनको अलग-अलग कार्य सौंप दिया गया हो। इसके अतिरिक्त वीडियोग्राफी का विशेष ध्यान रखें खासकर मतगणना टेबल और सीलिंग प्रोसेज के दौरान बहुत ही अधिक ध्यान देने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने सीलिंग प्रोसेज करने के दौरान कार्मिकों से कहा कि सीलिंग प्रोसेज के कार्य को बड़ी सावधानी से सम्पादित करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सीलिंग प्रॉपर तरीके से स्टेप-बाई-स्टेप की जाय तथा जो बाक्स जहां से आया है स्ट्रांगरूम तक उसी प्वाईंट पर वापस जाय।
अपर जिलाधिकारी वित्तध् राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने ब्रीफ करते हुए कहा कि सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी विभिन्न तरह के कार्य सम्पादन में लगे कार्मिकों का स्पष्ट विवरण दे दें ताकि मतगणना के दौरान मतगणना की गोपनीयता बनाये रखने और जलपान की व्यवस्था उसी अनुसार सम्पादित करने में मदद की जा सके। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजीशरण शर्मा द्वारा कार्मिकों को ब्रीफ करके बताया कि अपने-अपने काउन्टर सीट पर देख लें कि सभी व्यवस्था प्रॉपर हो ताकि मतगणना में किसी भी प्रकार की देरी ना हों सभी कार्मिकों का आपसी ताल मेल बहुत अच्छा बनाये रखें और प्रत्येक को अपने काम की पूरी जानकारी प्राप्त हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आज दूसरे चरण के ईटीपीबीएस की मतगणना का दूसरे दिन भी प्रशिक्षण सम्पादित किया गया। उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल में अधिकृत व्यक्ति के सिवाय किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा तथा सभी अपने-अपने पहचान पत्र साथ रखेंगे और मोबाईल कलैक्शन सेन्टर में जमा करा दें।
इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी समेत नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहिला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *